28 ग्राम पंचायतों में हुआ ग्रामीण संवाद कार्यक्रम
https://www.shirazehind.com/2023/11/28.html
जौनपुर। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अभियान के प्रथम दिन विशेष वैन के माध्यम से 14 विकास खण्डों के 28 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के 14 विकास खंडों- सिकरारा, धर्मापुर, सिरकोनी, केराकत, डोभी, मुफ्तीगंज, शाहगंज, सुइथाकला, बदलापुर, महाराजगंज, मछलीशहर, मुंगराबादशाहपुर, रामनगर, बरसठी में कार्यक्रम हुआ।प्रथम पाली में 10 वैन द्वारा एवं द्वितीय पाली में 12 वैन के द्वारा कुल 28 ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। आजादी के 100वीं वर्षगाठ 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ एक महत्वपूर्ण कड़ी है। योजनाओं के संतृप्तीकरण व जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ आधारित विशेष वैन से जिलाधिकारी के द्वारा निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सरकार की विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
ग्राम पंचायतों में भूमि रिकार्ड के शत-प्रतिशत डिजिटलीकरण, ओडीएफ प्लस स्थिति, जल जीवन मिशन की संतृप्ति पर बल दिया गया। ऑन-स्पॉट सेवाओं के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर (टीबी स्क्रीनिंग, एनीमिया) पीएम उज्ज्वला योजना, नये नामांकन और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नए पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया। राजस्व विभाग के अन्तर्गत लाभार्थियों को घरौनी का वितरण, स्वामित्व योजना से संतृप्त किया गया। ग्राम विकास विभाग के अन्तर्गत पक्का गॉव, पक्का घर का उत्सव मनाते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं समूह सखियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
सहकारिता विभाग के अन्तर्गत ग्रामीणों को सहकारी समिति का सदस्य बनाकर प्रमाण पत्र देते हुए उन्हें लाभान्वित किया गया। रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों जैसे ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी के प्रयोग का प्रदर्शन व प्रचार-प्रसार किया गया। कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्रीअन्न/मिलट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।
स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सकीय परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं के सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गतन निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।