सौहार्द स्वास्थ्य शिविर में 265 मरीजों का हुआ परीक्षण
https://www.shirazehind.com/2023/11/265.html
जौनपुर। मछलीशहर विकासखंड के कमालपुर गांव में आयोजित सौहार्द स्वास्थ्य शिविर में आए 265 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की गई। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश डेमोक्रेटिक यूथ फ्रंट की ओर से समाजसेवी स्वर्गीय राम लखन मौर्य की स्मृति में किया गया। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश सिंह कुशवाहा एवं राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बीबीपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. उदयराज मौर्य ने शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण उन्हें स्वास्थ्य परामर्श देते हुए निशुल्क दवाएं भी वितरित की। इस शिविर में आने वाले लोगों में घुटने और गठिया के मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। डॉक्टर ने ऐसे मरीजों को कैल्शियम युक्त आहार लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि हड्डी की बीमारियों से बचने के लिए लोगों को दूध, दही, पनीर, हरे पत्तेदार सब्जियां, पिस्ता बादाम जैसी चीजों का सेवन करना चाहिए।
सौहार्द फेलो सिकंदर बहादुर मौर्य ने कहा कि बाबू जी स्वर्गीय रामलखन मौर्य का पूरा जीवन सामाजिक न्याय के लिए समर्पित रहा। ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए उनसे ही प्रेरणा मिलती है।
सभी चिकित्सकों को संविधान की उद्देशिका भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया।
शिविर को सफल बनाने में हेमन्त यादव, जिलाजीत यादव, राजबहादुर समाजसेवी, दूधनाथ यादव, लाल बहादुर उपाध्याय, अशोक, विजय श्याम यादव, सन्तोष कुमार , जीतेन्द्र यादव, की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंत में सिकंदर बहादुर मौर्य ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।