20 साल बाद वाराणसी बालिका हैंडबॉल में उत्तर प्रदेश बनी चौंपियन

 जौनपुर। वाराणसी मंडल ने बुधवार को प्रादेशिक जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता में अयोध्या मंडल को 23-16 गोल से पराजित कर 20 साल बाद खिताब जीता और चमकदार शील्ड पर कब्जा किया।

               पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के खेल मैदान पर के खेले गए खिताबी मुकाबले में वाराणसी की ओर से प्रीती यादव ने आठ, सुमन यादव ने 5 और रेशमा यादव मे 5 गोल किया। अयोध्या की ओर से आराधना त्रिपाठी ने 5 गोल राजपति 4गोल निक्की ने 2 गोल किया। फर्स्ट हाफ में वाराणसी 11 और अयोध्या 9 गोल के स्कोर पर थी मैच बहुत संघर्ष पूर्ण था, दूसरे हाफ 18 मिनट बाद वाराणसी खिलाड़ियों ने खेल पर पकड़ मजबूत की। प्रतियोगिता समाप्ति के समय 23 16 के स्कोर से वाराणसी विजेता हुई। जिलाधिकारी जौनपुर  श्री अनुज कुमार झा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
                 इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी वाराणसी आर पी सिंह, अमित पांडेय, निखिल सिंह, परमिंदर सिंह, तौहीद खान, संजय सिंह, बैजनाथ यादव, नफीस अहमद, संजय राय, तरुण कुमार, पंकज यादव, निलेश, अंकित, रतन, अतुल कुमार, सुमन, एस एल यादव, कौशल, दीक्षित, निखिल सिंह,   शैंपू आदि उपस्थित थे।

Related

जौनपुर 4514754367646931913

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item