19 नवम्बर जौनपुर आएंगे डिप्टी सीएम केशव मौर्या
https://www.shirazehind.com/2023/11/19.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने अवगत कराया है कि उप मुख्य मंत्री, उ0प्र0 केशव प्रसाद मौर्य 19 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह् 11.15 बजे हेलीपैड-जूनियर हाईस्कूल श्रीकृष्ण नगर, बदलापुर, 11.25 बजे ग्राम व पोस्ट ऊद्धपुर गेल्हवा, तहसील बदलापुर जौनपुर (ग्राम चौपाल एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामान की प्रदर्शनी का अवलोकन)। तत्पश्चात् जनपद के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।