आधा दर्जन नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकीपुर चौकियां में पैमाइश के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद पर 6 नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुचाने तथा राजस्व टीम के साथ मारमीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

ज्ञात हो कि बीते 2 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को चौकीपुर चौकियां में विनोद सोनकर व सुभाष सोनकर के बीच चल रहे जमीनी विवाद को लेकर विनोद द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र पर राजस्व टीम पुलिस बल के साथ पैमाइश के लिए आई थी। आरोप है कि एक पक्ष द्वारा राजस्व टीम को पैमाइश करने से रोकने के कारण झड़प हो गई थी। इसी में राजस्व टीम व पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता व कार्य को रोका गया। इस पर तनाव की स्थिति को देखते हुए खुद क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता पीएसी बल के साथ मौके पर आ गये थे और मामले को सम्भल लिये जिस पर लाइन बाजार थाना पुलिस ने 6 ज्ञात व 15 अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने तथा राजस्व टीम के साथ मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार संजय वर्मा ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा व राजस्व टीम के साथ मारपीट की धारा में 6 नामजद व 15 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related

जौनपुर 6569626894607488095

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item