पुलिस ने एक होटल में की छापेमारी, 11 गिरफ्तार

जौनपुर। नगर के एक होटल में चल रहे जुआ अड्डा का पुलिस ने पर्दाफास करते हुए 11 लोगो को मौके से जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके लाखो रूपये भी बरामद हुआ है। पुलिस की इस कार्रवाई से दीपावली के मौके पर दांव पेच लगाने वालों में हड़कंप मच गया है। 

नगर कोतवाली पुलिस को मुखवीर से सूचना मिला कि सत्यम गेस्ट हाउस वाजिदपुर उत्तरी के एक कमरे में कई लोग हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने बीती रात करीब साढ़े 11 बजे छापेमारी करके मौके से 11 अभियुक्त क्रमशः 1. रिंटू गुप्ता पुत्र निहोरी गुप्ता नि0 कस्बा गौरा बादशाहपुर थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर 2. सुरेन्द्र विक्रम राय पुत्र स्व0 उमाशंकर राय नि0 ढालगर टोला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 3.संतलाल निषाद पुत्र स्व0 मनोहर नि0 धर्मापुर थाना गौरा बादशाहपुर जनपद जौनपुर 4. दीपक मिश्रा पुत्र स्व0 बांकेलाल मिश्रा नि0 महगुपुर चौकिया धाम थाना लाईनबाजार जनपद जौनपुर 5. योगेन्द्र विक्रम सिंह पुत्र स्व0 राम अवध सिंह नि0 जमैथा थाना जफराबाद जनपद जौनपुर 6. शुभम गुप्ता पुत्र कृष्ण कुमार नि0 पुरानीबाजार थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 7.धर्मेन्द्र चौहान पुत्र स्व0 श्री राम चौहान नि0 शाह का पंजा ( बाबूपुर ) थाना जफराबाद जनपद-जौनपुर 8.मनीष सिंह पुत्र जितेन्द्र बहादुर सिंह नि0 शेरवा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 9. बच्ची सोनी पुत्र रामाआसरे सोनी नि0 प्रतापगंज थाना सिकरारा जनपद जौनपुर 10. सुशील यादव पुत्र स्व0 पारसनाथ यादव नि0 रासमण्डल ( रामचित्र मन्दिर गली) थाना कोतवाली जनपद जौनपुर 11. मोहम्मद रईश पुत्र स्व0 अब्दुल हफिज नि0 चाचकपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को समय करीब 23.35 बजे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 ताश की गड्डी व दो लाख चार सौ रुपया नगद (2,00400) तथा जामा तलाशी से सोलह सौ रुपये व 11 मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-345/23 धारा ¾ सार्वजनिक जुआ अधि0 1867 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related

जौनपुर 2926495303138981308

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item