गांधी जयंती पर भजन संध्या का किया गया आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_99.html
जौनपुर। विकास खंड मछलीशहर के गांव बामी में सोमवार की शाम को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर ग्राम प्रधान श्रीमती सरोज सिंह के निज आवास पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में राम जानकी मठ तिलौरा के मठाधीश रवीन्द्र जी महराज ने दीप प्रज्जवलित कर गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी अमर रहे के नारे लगाए। माल्यार्पण के पश्चात उपस्थित संगीत मंडली ने " रघुपति राघव राजाराम..... तथा वैष्णव जन तेने कहिए जो पीर पराई जाने रे.....गाकर सबको भाव विभोर कर दिया।
इस अवसर पर हारमोनियम पर साज जय प्रकाश उपाध्याय, ढोलक पर साज विनोद तिवारी ने किया। भजन संध्या के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया और भोजन ग्रहण कराया गया।इस अवसर प्रधान पति शैलेंद्र सिंह, सूर्य प्रताप सिंह,रामा उपाध्याय, अवधेश तिवारी, ग्राम प्रधान माधोपुर पवन दूबे,समयनाथ तिवारी, रामकृपाल यादव, राजेन्द्र सिंह, लालबहादुर सिंह,अंजू सिंह, संजीव सिंह, शिवप्रसाद प्रजापति, ईश्वरनाथ उपाध्याय सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति और बच्चे उपस्थित रहे।