किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़, एक को लगी गोली

 जौनपुर। वाराणसी- लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे हैं बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हो गई। इस वारदात में एक बदमाश पुलिस की गोलियों का शिकार हो गया , दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। बदमाशों द्वारा चलाइ गई गोली दो थानादारों के बुलेट प्रूफ जैकेट पर जाकर लगी जिससे दोनों थानेदार बाल-बाल बच गए। पकड़ा गया बदमाश 25000 का इनामी था। उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर व 03 जिन्दा कारतूस .315 बोर व 04 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 मोबाईल व एक चोरी की मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट के बरामद हुआ है। 

पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  थाना बदलापुर व थाना सिंगरामऊ ,थाना सुजानगंज की संयुक्त टीम द्वारा आपस में सर्किल क्षेत्र में घटित लूट छिनैती व चोरी की घटनाओं के अनावरण व अपराध की रोकथाम के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे कि दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो बादमाश हाईवे पर आज बड़ी घटना को अजांम देने की फिराक मे है अगर जल्दी की जाय तो उनको पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर के पुलिस की टीम द्वारा पीली नदी पुल के पास पहुंचकर 03 टीम बनाकर उक्त बदमाशों के आने का इन्तजार करने लगे तभी थोडी देर बाद तेज रफ्तार में एक बाइक खुटहन की तरफ से आते दिखाई दिया। पुलिस द्वारा उक्त बाइक रोकने का प्रयास करने पर बाइक पर सवार बदमाशों द्वारा फायर करते हुए अपनी मोटर सायकिल दुगौली खुर्द जाने वाले मार्ग पर भागने लगे  तभी सामने व पीछे से पुलिस बल से घिरा देख बदमाश मोटर साईकिल लेकर सड़क से नीचे दाहिने कच्ची सड़क पर उतर कर भागने लगे तभी फिसल कर वहीं गिर गये। बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया उक्त फायरिंग से गोली प्रभारी निरीक्षक सुजानगंज व प्रभारी निरीक्षक बदलापुर के पहने हुए बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी,बाल बाल बच गये। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिने पैर मे गोली लगी, उक्त बदमाश गिर पड़ा व दूसरा बदमाश अंधेरे, झाड़ झंखाड़ व ऊबड़ खाबड़ जमीन का लाभ लेकर उत्तर दिशा की तरफ भागने मे सफल रहा। मौके पर पड़ा घायल बदमाश लालचन्द्र  पुत्र कालीदीन निवासी पूराबलई थाना बदलापुर जनपद जौनपुर जो एक शातिर लुटेरा( 25000रु0 इनामिया), गैंगलीडर D-70 व हिस्ट्रीशीटर है जो थाना मुंगराबादशाहपुर के मु0अ0सं0 309/23 धारा 307/411/419/420 भादवि थाना म0शहर के मु0अ0सं0 256/23 धारा 392/411 भादवि थाना फूलपुर प्रयागराज के मु0अ0सं0 240/23 धारा 307/504/506 भादवि तथा थाना बदलापुर के मु0अ0सं0 277/23 धारा 307 भादवि में वाँछित है, समय करीब 01.20 बजे गिरफ्तार किया गया घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी बदलापुर भेजा गया। 


गिरफ्तार अभियुक्त-

1- लालचन्द्र  पुत्र कालीदीन निवासी पूराबलई थाना बदलापुर जनपद जौनपुर। (घायल)

*फरार अभियुक्त-* 

1- सचिन चौहान पुत्र विजय बहादुर चौहान निवासी मरगूपुर (महुली) थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़  ।  

*पंजीकृत मुकदमा-* 

1.मु0अ0सं0 299/23 धारा 307/411/419/420 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट 

*आपराधिक इतिहास-*

1.लालचन्द्र पुत्र कालीदीन निवासी पूराबलई थाना बदलापुर जनपद जौनपुर क्र0सं0

1.मु0अ0सं0-133/2018, धारा 379,411  भादवि बदलापुर जौनपुर

2.मु0अ0सं0-156/2018, धारा 323,325,452,504,506  भादवि बदलापुर जौनपुर

3.मु0अ0सं0-231/2018, धारा 380,411  भादवि बदलापुर जौनपुर

4.मु0अ0सं0-339/2019, धारा 380,411   भादवि मुंगराबादशाहपुर जौनपुर

5.मु0अ0सं0-341/2019, धारा 380,411   भादवि मुंगराबादशाहपुर जौनपुर

6.मु0अ0सं0-406/2019, धारा 457,380,411 भादवि बदलापुर जौनपुर

7.मु0अ0सं0-408/2019, धारा 457,380,411 भादवि बदलापुर जौनपुर

8.मु0अ0सं0-20/2020, धारा 457,380,411 भादवि बदलापुर जौनपुर

9.मु0अ0सं0-22/2020, धारा 41,411  भादवि बदलापुर जौनपुर

10.मु0अ0सं0-86/2020, धारा 356,411  भादवि सिंगरामऊ जौनपुर

11.मु0अ0सं0-87/2020, धारा 356,411  भादवि सिंगरामऊ जौनपुर

12.मु0अ0सं0-07/2020, धारा 457,380,411 भादवि आसपुर देवसरा प्रतापगढ़

13.मु0अ0सं0-10/2021, धारा 399,402  भादवि सिंगरामऊ जौनपुर

14.मु0अ0सं0-29/2021, धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट सिंगरामऊ जौनपुर

15.मु0अ0सं0-27/2021, धारा 307,399,402,411,414,419,420,467,468 भादवि बक्शा  जौनपुर

16.मु0अ0सं0-28/2021, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बक्शा जौनपुर

17.मु0अ0सं0-130/2021, धारा 147,148,307,325,332,336,353,427,436 भादवि व 3/5 सार्व0सम्प0 नुक0 नि0 अधि0 व 7 सीएलए एक्ट लाइन बाजार जौनपुर

18.मु0अ0सं0-151/2023, धारा 379,504,506 भादवि बदलापुर जौनपुर

19.मु0अ0सं0-154/2023, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बदलापुर जौनपुर

20.मु0अ0सं0-277/2023, धारा 307 भादवि (वांछित) बदलापुर जौनपुर

21.मु0अ0सं0-240/2023, धारा 307,504,506 भादवि (वांछित) फूलपुर प्रयागराज

22.मु0अ0सं0-256/2023, धारा 392,411  भादवि (वांछित) मछलीशहर जौनपुर

23.मु0अ0सं0-309/2023, धारा 307,411,419,420 भादवि (वांछित) मुंगराबादशाहपुर जौनपुर

24.मु0अ0सं0-299/2023, धारा 307,411,419,420 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट बदलापुर जौनपुर।

*बरामदगी-* 

1-थाना म0शहर मे लूट नगद 740/- रूपये ।

2- एक मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर प्लस । 

3-एक तमंचा .315 बोर। 

4-03 जिंदा कारतूस .315 बोर।

5- 04 खोखा कारतूस .315 बोर।

6- 01 मोबाईल।


Related

डाक्टर 8688801946753494580

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item