राम लक्ष्मण के पहुंचने से पहले रावण जला, राक्षसी और बानरी सेना आक्रोशित
नगर के वाजिदपुर मोहल्ले की परम्परागत रामलीला समिति द्वारा आज दशहरा के मौके पर वाजिदपुर तिराहे पर मेले का आयोजन किया गया था। मेला स्थल पर दोहपर में ही रावण का पुतला लगाया था। राम व रावण सेना युध्द करते हुए मेला स्थल पर पहुंचने वाली थी इससे पूर्व किसी ने रावण के पुतले मे आग लगा दिया रावण के पुतले को जलता देख मौके पर मौजूद रामलीला समिति व स्थानीय जनता ने आग को बुझा दिया। यह बात जब रामलीला समिति के कलाकारो को हुई तो राम, लक्ष्मण व रावण का किरदार निभाने वाले आक्रोशित हो गये। दोनो पक्षो के लोग मेला स्थल पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया। रामा दल और राक्षसी सेना द्वारा चक्का करने से जिला प्रशासन के हाथ पैर फुल गये। फिलहाल सीओ सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स मोके पर पहुंचकर किसी तरह से समझा बुझाकर स्थिति को सम्भालकर अधजलि रावण के पुतले को दहन कराया गया।