राम लक्ष्मण के पहुंचने से पहले रावण जला, राक्षसी और बानरी सेना आक्रोशित

जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहे पर परम्परागत लगने वाले दशहरा मेले में उस समय हड़कंप मच गया जब रामा दल के पहुंचने से पहले ही रावण के पुतले में आग लग गया। मौके पर मौजूद लोगो ने किसी तरह से आग को काबू किया। राम -रावण युध्द करते हुए जब मौके पर पहुंचे तो अधजले पुतले को देखकर रावण और रामादल एक हो गये । बानरी और राक्षसी सेना ने मिलकर चक्का जाम कर दिया। राम और रावण दल के एक होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी कड़ी मशकत के बाद स्थिति को सम्भालने में काबयाब हुए। 

नगर के वाजिदपुर मोहल्ले की परम्परागत रामलीला समिति द्वारा आज दशहरा के मौके पर वाजिदपुर तिराहे पर मेले का आयोजन किया गया था। मेला स्थल पर दोहपर में ही रावण का पुतला लगाया था। राम व रावण सेना युध्द करते हुए मेला स्थल पर पहुंचने वाली थी इससे पूर्व किसी ने रावण के पुतले मे आग लगा दिया रावण के पुतले को जलता देख मौके पर मौजूद रामलीला समिति व स्थानीय जनता ने आग को बुझा दिया। यह बात जब रामलीला समिति के कलाकारो को हुई तो राम, लक्ष्मण व रावण का किरदार निभाने वाले आक्रोशित हो गये। दोनो पक्षो के लोग मेला स्थल पर पहुंचकर चक्का जाम कर दिया। रामा दल और राक्षसी सेना द्वारा चक्का करने से जिला प्रशासन के हाथ पैर फुल गये। फिलहाल सीओ सिटी समेत भारी पुलिस फोर्स मोके पर पहुंचकर किसी तरह से समझा बुझाकर स्थिति को सम्भालकर अधजलि रावण के पुतले को दहन कराया गया। 


Related

जौनपुर 7671577261732102091

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item