सौहार्दपूर्ण मनाएं त्योहार
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_973.html
गौराबादशाहपुर। कस्बा स्थित दया मैरिज हाल में शुक्रवार को आगामी त्योहारों दशहरा, दुर्गा पूजा, भरत मिलाप को लेकर शांति समिति की बैठक एसडीएम सदर ऋषभ पुंडीर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें रामलीला व भरतमिलाप और पूजा समितियों के सदस्यों के साथ गणमान्य लोगों ने भाग लिया। सीओ केराकत गौरव शर्मा ने कहा कि त्योहारों को आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें। कोई नई परंपरा न शुरू की जाये। एसओ विनय मिश्र ने कहा कि जुलूस के दौरान शराब पीकर डांस न करें और न ही अश्लील गाने बजाये जायें। ईओ डा. अनुपम सिंह ने साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का भरोसा दिलाया। बैठक में कस्बा चौकी इंचार्ज रामजी सैनी, चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज कुमार, नवीन साहू, गुड्डू सोनकर, राजकुमार सेठ, प्रियांशु साहू , धर्मेन्द्र गुप्ता, श्यामबिहारी यादव, पप्पू चौरसिया, अजीत सोनकर, किशन साहू, टीटू जायसवाल आदि उपस्थित रहे।