नेवढ़िया पुलिस ने दो हत्यारोपियों को किया गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_952.html
नेवढ़िया, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नेवढ़िया पुलिस ने डेगुर शर्मा की हत्या के सम्बन्ध में स्थानीय थाने में दर्ज मुकदमा की धारा 302 भादंवि की विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अदालत बनवासी पुत्र स्व0 मूरत बनवासी निवासी मंगारी थाना फूलपुर जनपद वाराणसी हाल पता ग्राम लठीयाव थाना फूलपुर वाराणसी एवं मुनिराज बनवासी पुत्र मुन्नी बनवासी निवासी फत्तूपुर कठिरांव थाना फुलपुर जनपद वाराणसी को फत्तूपुर कठिरांव से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। उनके पास से एक मोबाइल की पैड, एक चार्जर, एक निर्वाचन कार्ड मृतक डेगुर शर्मा का बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 अश्वनी दूबे के अलावा का0 संदीप तिवारी, का0 विष्णु शरण तिवारी, का0 राहुल यादव, हे0का0 जय प्रकाश सिंह शामिल रहे।