वो शख्स मुसलमान नहीं जिसका पडोसी उसकी इजाओं से महफूज़ नहीं : मौलाना जलालुद्दीन
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_95.html
मछलीशहर( जौनपुर )जामा मस्जिद के मैदान में आज राष्ट्रीय एकता सम्मेलन समारोह का आयोजन हुआ जिसका विषय पड़ोसी के हुकूक इस्लाम के आईने में रहा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन सीरत कमेटी द्वारा आयोजित किया गया । कारी मोहम्मद कैफ ने कुरआन की तिलावत कर कार्यक्रम का आगाज़ किया । बयान करते हुए मौलाना जलालुद्दीन ने बताया कि अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने फ़रमाया “जो कोई अल्लाह और आख़िरत के दिन पर इमांन रखता है वो अपने पडोसी को तकलीफ ना पहुंचाए।” अल्लाह के रसूल (ﷺ) ने ३ बार अल्लाह की कसम खाते हुए फ़रमाया के “अल्लाह की क़सम वो शख्स मुसलमान नहीं जिसका पडोसी उसकी इजाओं से महफूज़ नहीं।
” इसी क्रम में इमरान बंटी एआईएमआईएम जिला सदर ने पड़ोसियों के साथ अच्छा व्यवहार करने की बात कही इस मौके पर मुख्य रूप से एसडीएम राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी, अतर सिंह,कोतवाल यजुवेंद्र सिंह,नवनीत महाजन,सदर तहसीन मुस्तफा ,फिरोज़ जनरल सेक्रेटरी, कारी नेसार साहब,मास्टर रेहान, हाफ़िज़ नेमतुल्लाह ,मास्टर सब्बीर, सरपरस्त इमरान खान,अकील अंसारी,हसीन अंसारी , शमशुल इस्लाम,डा0 आरबी चौहान, डा0 अरशद, कल्लू खान,मुराद कुरैशी,गुलनवाज,आदि लोग उपस्थित रहे।मोहम्मद इमरान साबिक सदर मरकजी सीरत कमेटी जौनपुर ने कार्यक्रम का संचालन किया। रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत