एक महिला ने पड़ोसियों पर लगायी रास्ते का खड़न्जा उखाड़ने का आरोप

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के खुशहूपुर गांव के निवासी एक महिला ने पड़ोसियों पर  पुराने खड़ंजे को उखाड़ने का आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन एसपी को सौपते हुए पुनः रास्ता बनवाने की मांग की है। मंगलवार को उक्त महिला अपने पुत्रों व कुछ ग्रामीणों संग एसपी दफ्तर पहुंचकर अपनी गुहार लगायी। 

बक्शा थाना क्षेत्र के खुशहूपुर गांव के निवासी जड़ावती देवी पत्नी स्व0 लालमनी ने अपने पुत्र संजय कुमार व कुछ अन्य लोगो के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी को एक प्रार्थना पत्र ेदेकर गुहार लगायी कि उसके घर के पास स्थित सरकारी चक मार्ग पर करीब 25 वर्ष पूर्व उसने अपने पैसे से ईट का खड़ंजा लगवायी थी। इस सरकारी जमीन को मेरे पड़ोसी अपना बताकर हमेशा रास्ते को अवरोध करते रहते है। इसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। बीते 14 अक्टूबर की रात विपक्षियों ने खड़ंजे का उखाड़ दिया। सूबह हम लोगो ने देखा तो पूरे गांव में आक्रोश व्याप्त हो गया। हमने इसकी सूचना स्थानीय थाने पर दी इसके बाद भी कोई कार्रवाई नही की गयी। महिला ने आठ आरोपियों के नाम भी लिखकर एसपी को दी है। 


Related

जौनपुर 7020583642271877478

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item