दर्जनों होनहारों को मिला ताइक्वाण्डो का बेल्ट व प्रमाण पत्र

जौनपुर। जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन ने जेएमडी स्कूल परमानतपुर के के प्रांगण में ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमाण पत्र वितरण किया जहां प्रिया पाल, प्रियांशी यादव, आराध्या यादव, श्वेता प्रजापति, प्रियांशी प्रजापति को पीली बेल्ट एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। वहीं अनुष्का गुप्ता, वैष्णवी साहू, राहुल निषाद को हरा बेल्ट से सम्मानित किया गया।अभी कुशवाहा, वैष्णवी गुलाटी, विनय यादव, आरोही यादव, आराध्या मौर्य, आकाश यादव, तेजस्विनी मौर्य, श्रेयांश साहू, सोनाक्षी कनौजिया, सौम्या विश्वकर्मा‌, सत्यम प्रजापति, शिवम प्रजापति, अंशिका कनौजिया, सौम्या चौधरी को ग्रीन वन बेल्ट एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। बागीश सिंह को ब्लू बेल्ट एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। देवराज साहू, प्रियांशी साहू, आयुषी मौर्य, प्राची सिंह,‌ दिव्यंका अग्रवाल, कुलदीप कुमार,  यशवीर सोनकर को ब्लू वन बेल्ट एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। मनोज कुमार को रेड बेल्ट एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। यह प्रमाण पत्र उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा प्रमाणित है। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव अरविंद सिंह, मैनेजर शिवाली सिंह, सह सचिव अमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष  मनोज कुमार, कोच श्वेता सिंह आदि की उपस्थिति रही। सभी ने बच्चों की सराहना करते हुये उत्साहवर्धन किया। साथ ही आने वाले भविष्य की शुभकामना भी किया। इस आशय की जानकारी जेटीए के सचिव अरविंद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Related

जौनपुर 3204389744267510054

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item