मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर पदाधिकारियों ने की मंत्रणा
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_935.html
जौनपुर। आगामी मां लक्ष्मी पूजनोत्सव को लेकर श्री लक्ष्मी पूजा महासमिति की बैठक गुरूवार को नगर के शास्त्री नगर मोहल्ले में स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक डा. राम नारायण सिंह एवं संचालन पूर्व अध्यक्ष चन्द्रशेखर निषाद बबलू ने किया। इस मौके पर आगामी 10 नवम्बर से होने वाले पांच दिवसीय पूजनोत्सव पर चर्चा हुई। साथ ही अध्यक्ष लाल बहादुर यादव नैपाली के नेतृत्व में बीते वर्ष के पुरस्कार वितरण समारोह की योजना बनाते हुये 5 नवम्बर दिन रविवार को आयोजन भी सुनिश्चित कर लिया गया। इसी क्रम में महासचिव कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि 30 अक्टूबर दिन सोमवार को पूजनोत्सव को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन से मिलकर पत्रक दिया जायेगा। बैठक में संरक्षक रामजी जायसवाल, सचिव दिनेश यादव सेना, अजय पाण्डेय, वैभव वर्मा, केतन गुप्ता, राहुल सिंह, आशुतोष सिंह सोनू, कमलेश वर्मा सहित महासमिति से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।