शोकसभा कर दी गयी श्रद्धांजलि
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_926.html
गौराबादशाहपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित मदरसा रफीकुल इस्लाम में बुधवार को एक शोकसभा प्रिंसिपल राहिल अहमद की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मदरसा के शिक्षक मौलाना दाऊद आलम के पुत्र हाफिज मोदस्सिर चांद के सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर शोक व्यक्त करते हुए खराजे अकीदत पेश किया गया। इस मौके पर मो. हाशिम, हाफिज कमालुद्दीन, हाफिज अशहद, हाफिज खुर्शीद, जमशेद अहमद, शरीफ अहमद, आदिल आदि उपस्थित रहे।