छात्र छात्राओं को वितरित किया गया एजुकेशन किट
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_915.html
जौनपुर : शीतला चौकिया धाम स्थित शीतला महारानी पुरोहित परिवार ट्रस्टी के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए एक किट वितरित करने का आयोजन किया गया,पढ़ाई सामग्री की किट मुख्य रूप से पंड्या पट्टी के शंकर जूनियर हाईस्कूल इमलो एवं जीवली के एक जूनियर हाईस्कूल में बच्चो में ट्रस्टी के अध्यक्ष विद्याधर त्रिपाठी के हाथों से बांटी गई ।
इस मौके पर छात्र छात्राओं में हर्ष व्याप्त हो गया ,ट्रस्टी के संस्थापक प्रधान न्यासी विद्याधर त्रिपाठी उर्फ मन्नू गुरु ने बताया कि हमारा ट्रस्ट हमेशा विभिन स्कूलों के बच्चो को स्कूल में एजुकेशन किट वितरित करता है,इस मौके पर दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने अपने संबोधन में बताया कि पुरोहित परिवार ट्रस्ट का आशीर्वाद विभिन्न विद्यालय पर हमेशा बना रहता है ,मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मनोज कुमार त्रिपाठी रही ,वही कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिलेश मिश्रा,शीतला प्रसाद मिश्रा,श्वेता पांडे,कल्याणी पांडे, कृतिका त्रिपाठी,का सहयोग रहा।