सन्दिग्ध हालातो में युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_91.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पिलखिनी दलित बस्ती के रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई और परिजनों ने आनन फानन में युवक का अंतिम संस्कार कर दिया परिजनों के अनुसार गांव का रहने वाला अमन कुमार 18 शुक्रवार की सुबह बाथरूम में गया कुछ देर तक जब वह बाथरूम से नही निकला तो परिजन देखने गए देखा तो अमन मृत पड़ा हुआ है परिजन अमन का आनन फानन में अंतिम संस्कार कर दिया घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चा है।