ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की हुई मौत

जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी एक वृद्ध व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के अनुसार लाइन बाजार थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी अशोक मौर्य शनिवार की सुबह किसी कार्य से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के काकोर गहना गांव के पास गए हुए थे। सुबह लगभग 8 बजे उसी दौरान किसी सुपर फास्ट ट्रेन की चपेट में अशोक मौर्य (62) पुत्र स्व. राम प्रसाद आ गये जिससे उनका एक पैर और एक हाथ कट गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। वहीं पत्नी आशा व दो पुत्रों का रो- रोकर बुरा हाल है। इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक सरायख्वाजा सतीश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Related

जौनपुर 8173085783559188872

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item