करवाचौथ को लेकर मालियों की उम्मीदें रोशन
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_893.html
जौनपुर। बुधवार को करवाचौथ व्रत को लेकर मालियों की उम्मीदें रोशन हैं। बाजार में अन्य वस्तुओं की खरीदारी तो होती है साथ ही साथ हर घर में माला फूल की खरीदारी भी होती है।यह विकास खंड मछलीशहर के जगदीशपुर गांव का दृश्य है जहां माली मंगलवार की सुबह फुलवारी से बड़ी मात्रा में गेंदें का फूल तोड़कर ले जा रहे हैं।इन मालियों का कहना है कि सीजन न रहने पर वे वाराणसी मंडी से फूल माला खरीद कर लाते हैं और स्थानीय बाजारों में बेचते हैं लेकिन इस समय अपनी ही फुलवारी में गेंदें के फूल खिले हुए हैं इसलिए बाहर से खरीदारी नहीं करनी पड़ी है। बुधवार को उन्हें अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है।
मंगलवार को मछलीशहर तहसील क्षेत्र की स्थानीय बाजारों मीरगंज, जंघई, गरियांव, सुजानगंज, मधुपुर, सरायबीका, बंधवा बाजार आदि में गृहणियों को पूजा और व्रत के लिए खरीदारी करते देखा गया। बंधवा बाजार में खरीदारी करने आई गांव बामी की गृहणी प्रेमलता सिंह कहती हैं कि उन्होंने कल के लिए चलनी, करवा, दीपक, करवा चौथ व्रत कथा, रोली,सुहाग की सामग्री,फल और मिठाई आदि की खरीदारी की है।