एक सप्ताह राम भक्ति से सराबोर रहेगा जौनपुर: ज्ञानप्रकाश सिंह

जौनपुर। नगरीय इलाका पूरे एक सप्ताह प्रभु राम की भक्ति से सराबोर नजर आयेगा। बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में सेवा भारती समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रख्यात कथा वाचक आचार्य शान्तनू जी श्रीराम की महिमा का गुणगान करेंगे। 

कार्यक्रम संयोजक बरिष्ठ समाज सेवी व भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने शुक्रवार को नगर के एक होटल में पत्रकार वार्ता में कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा पत्रकारो से साझा किया। श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत 24 अक्टूबर को सुबह दस बजे से कलश यात्रा निकाली जायेगी । 

कलश यात्रा केरारवीर मंदिर से शुरू होकर चहारसू चौराहा, शाही पुल, ओलन्दगंज, रूहट्टा होते हुए पलिटेक्निक चौराहा, वाजिदपुर तिराहे से बीआरपी इण्टर कालेज में पहुंचकर समाप्त होगी। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं पीले वस्त्र में होगी तथा विशेष प्रकार का कलश होगा। यात्रा के आगे झाकियां होगी जो पूरे वातवरण में अपनी अलग भक्तिमय छटा विखेरेगी। 

श्री सिंह ने बताया कि 25 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक शाम तीन बजे से शाम छह बजे तक बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में श्री राम कथा का आयोजन होगा। भक्तो को कथा सुनने के लिए भव्य पण्डाल बनाया गया है तथा बैठने के लिए कुसियों की व्यवस्था की गयी है। जिससे किसी भी भक्त को कोई कठिनाई न हो। प्रतिदिन अलग अलग किस्म के प्रसाद का प्रबंध किया गया है। 

श्री ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कथा के बाद स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देगें। 

इस मौके पर आर एस एस काशी प्रांत के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने कहा सनातन परंपरा की जीवंतता के आज के युग में श्रीराम कथा लाभकारी है। अध्यक्षता सेवा भारती के संयोजक संजय पाण्डेय ने तथा संचालन रविन्द्र कुमार सिंह ने किया।मुख्य रूप से सूर्यप्रकाश सिंह मुन्ना पूर्व प्रमुख संदीप सिंह प्रदीप सिंह रिंकू, विमल सिंह,सुनील सिंह, गणेश साहू, अरविंद सिंह, नारायण चौरसिया,नीतू सिंह अभिषेक, प्रशांत मिश्रा, डा अंजना सिंह, रागिनी सिंह, प्रीति गुप्ता, उर्वशी सिंह, डा सरला त्रिपाठी, किरण सिंह, सुचिता सिंह सहित सेवाभारती, राष्ट्र सेविका समिति, सहकार भारती, विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच, हिंदू युवा वाहिनी, सखी वेलफेयर, अतुल्य वेलफेयर,बनवासी कल्याण आश्रम के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6054289842393254452

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item