सपाइयों ने मनाया काशी राम का परिनिर्वाण दिवस
जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मान्यवर काशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर निवर्तमान जिलाअध्यक्ष डां अवधनाथ पाल के अध्ययता में श्रद्धांजलि अर्पित कर गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम उनके चित्र पर उपस्थित लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया वहीं सपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपचंद राम ने गोष्ठी को संम्बोधित करते हुए कहा कि मान्यवर काशी राम को बहुजन नायक के नाम से जाना जाता है वे एक भारतीय राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे जिन्होंने बहुजनों के उत्थान और राजनीतिक एकजुटता के लिए काम किया।
भारत में जाति व्यवस्था के निचले भाग में अछूत समूहों सहित दलित पिछड़े या निचली जाती के लोगों की आवाज़ बुलंद करने के लिए कांशीराम ने डीएस-4 की स्थापना किया और आगे बहुजन समाजवादी पार्टी की गठन किया और जब तक वे हमलोगों के बीच रहे तब तक वे हमेशा दलित पिछड़े कमजोर गरीब तबका का मदद करते रहें। लेकिन आज उनकी बनाईं गई बहुजन समाज पार्टी उनके विचारों से नहीं चल रही हैं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती अब बहुजन समाज को बेचने का काम कर रही हैं। आज मान्यवर काशीराम के सपनों को कोई साकार करने का काम कर रहा है तो सिर्फ और सिर्फ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कर रहे है। आज हम सभी मान्यवर काशीराम के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर संकल्प लेकर जाये कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी विचारधारा की सरकार बनाकर उनके सपनों को साकार करायेंगे और अपने हक अधिकार को लेकर रहेंगे।
गोष्ठी में मुख्य रूप से पूर्व विधायक लालबहादुर यादव,श्याम बहादुर पाल ,राहुल त्रिपाठी, हिरालाल विश्कर्मा, श्रवण जयसवाल, इर्शाद मंसूरी, राम इकबाल यादव, रामू मौर्या, सूर्य भान यादव, घनश्याम यादव, अमित यादव, अखिलेश यादव,
हवलदार चौधरी, हरिशचंद्र प्रभाकर,कमालुद्दीन अंसारी सुनील गौतम, अजमत अली,मेवालाल गौतम, शर्मीला यादव,अनील दूबे,धर्मेंद्र सोनकर, अशोक प्रजापति, साहब लाल,लालजी राम,रवीन्द्र गौतम, संजय कुमार, रितेश गौतम, गोलू वर्मा, अमर बहादुर,स्वत्रंत कुमार, संदीप गौतम संचालन राजेन्द्र टाइगर ने किया ।