हौज का नाम बदलकर शहीद नगर होगा: संजय जोशी
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_86.html
जौनपुर। जनपद आगमन पर गुरूवार को आये भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव संगठन संजय विनायक जोशी का जगह—जगह स्वागत किया गया। इसी क्रम में जौनपुर—वाराणसी मार्ग पर स्थित हौज के शहीद स्मारक पर श्री जोशी का जोश—खरोश के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों ने हौज गांव का नाम बदलकर शहीद नगर करने की मांग किया जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही ऐसा हो जायेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक गुलाब चन्द्र सरोज, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष शुक्ला, आलोक शुक्ला, सूरज शुक्ला, अनुराग शुक्ला, आनन्द राजभर, कुन्दन राजभर, ग्राम प्रधान हौज चन्दन चौहान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। स्वागत समारोह का संचालन युवा नेता/समाजसेवी नीरज श्रीधर शुक्ला ने किया।