रात भर चला तरही नज़्म ख्वानी का मुकाबला
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_855.html
जौनपुर : शहर के मल्हनी पड़ाव स्थित मस्जिद के सामने एक प्रोग्राम जलसा ए सीरतुल नबी,व तरही नज़म ख्वानी का मुकाबला रहमानिया सीरत कमेटी के बैनर तले हुआ,जिसमे शहर के अलावा दूर दराज से आई अंजुमनों ने नात का शमा बांधा,उक्त कार्यक्रम मरहूम हजरत मौलाना सूफी संत जफर अहमद सिद्दीकी की याद में रखा गया था,पैकरे अदल का फैसला देखे पढ़ कर नासिर जौनपुरी ने एक अलग ही शमा बांध दिया ,वही मौलाना हनीफुल कादरी और मुफ्ती अब्दुल रहमान ने हुजूर की सीरत और सहाबा के बारे में विस्तार से व्याख्यान किया ,अकरम जौनपुरी,अहमद निसार गाजीपुरी सहित दर्जनों नात ख्वां ने एक से एक बेहतरीन नाते रसूल पढ़ी।इस मौके पर अंजुमन चारयारी बड़ी मस्जिद अव्वल रही। द्वितीय अंजुमने हैदरिया मुल्ला टोला तो तृतीय अंजुमने गुलामने मुस्तफा इंद्रा मार्केट रही।कार्यक्रम का संचालन साजिद अलीम और मास्टर शमीम ने संयुक्त रूप से किया,
इस मौके पर आमिर खान भादो,सलीम खान,सद्दाम हुसैन,अब्दुल कादिर प्रिंसिपल,रियाजुल हक,
शकील अहमद ड्रग्स,इरशाद मंसूरी,हबीब खान,माज राइन,बख्तियार आलम आदि मौजूद रहे।