भूलनडीह काण्ड का एक आरोपी गिरफ्तार
मालूम हो कि बीते 29 सितम्बर को चंदवक थाना क्षेत्र भूलनडीह गांव चर्च व पदरी के घर की जमीन की पैमाइश करने गयी राजस्व विभाग की टीम व पुलिस बल पर भारी संख्या में अताताईयों ने हमला बोल दिया था। इस हमले में दो लेखपाल समेत कई राजस्वकर्मी घायल हो गये थे। दबंगो का आतंक देखकर पुलिस मौके से भाग गयी थी। पुलिस ने इस मामले पर पादरी दुर्गा प्रसाद यादव समेत दर्जनों लोगो के खिलाफ धारा 147/148/149/332/333/353/336/323/504/506/307/324/427/34/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी आज थानाध्यक्ष चंदवक महेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ मुखवीर की सूचना पर इस मामले के आरोपी कैलाश यादव पुत्र श्रवण यादव निवासी कछवन को खुज्जी मोड़ से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।