मुख्य विकास अधिकारी द्वारा परिषदीय विद्यालय मे वितरत की गयी अधिगम सामग्री
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_83.html
जौनपुर। शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश के क्रम में गोद लिये गये कम्पोजिट विद्यालय मियांपुर, नगर क्षेत्र पर अध्ययनरत छात्रों को लर्निंग किट, पेंटिंग की सामग्री, मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल द्वारा वितरित की गयी।
विद्यालय के छात्रों के अधिगम स्तर को उच्च करनें हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए बी0एस0ए0 द्वारा बताया गया कि उक्त सामग्री से बच्चों के निपुण होनें मे मदद मिलेगी। विद्यालय मे अधिगम सामग्री के वितरण के दौरान नगर शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के समस्त कार्यरत कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहें। उपस्थित जन समुदाय द्वारा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किये जा रहे पुनित कार्यों की सराहना की गयी।