चित्रगुप्त पूजन उत्सव की तैयारी को लेकर का कायस्थ महासभा की बैठक संपन्न
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_828.html
जौनपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक आवश्यक बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में आगामी दिनों में होने वाली चित्रगुप्त पूजा को लेकर विचार विमर्श करते हुए रणनीति बनाई गई। भगवान चित्रगुप्त की भव्य शोभायात्रा नगर पालिका परिषद से निकाल कर नगर की विभिन्न रास्तो से होते हुए रुहट्टा स्थिति चित्रगुप्त धर्मशाला पर पहुंचेगी जहां पर हवन पूजन के बाद भगवान के प्रसाद का वितरण एवं भंडारा का आयोजन किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव साधु व मनीष श्रीवास्तव एवं गौरव श्रीवास्तव राजा को सह संयोजक बनाया गया है।जबकि शोभायात्रा प्रभारी आतिश श्रीवास्तव को बनाया गया है।इस मौके पर रवी श्रीवास्तव राष्ट्रीय मंत्री, राकेश श्रीवास्तव साधु प्रदेश उपाध्यक्ष ,प्रदेश सचिव मनीष श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव श्रीकान्त श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता दीपक श्रीवास्तव पत्रकार, जिला उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष अतीश श्रीवास्तव युवा अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, जिला मंत्री सौरभ श्रीवास्तव ,नलनीश श्रीवास्तव महिला अध्यक्ष श्रीमती पूनम श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सुरेश कुमार अस्थाना ने किया ।