पीएम आवास की तीसरी किश्त न मिलने पर विधायक से शिकायत
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_82.html
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने सोमवार को नगर के अंबेडकर बस्ती में जन चौपाल लगाया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने विधायक के समक्ष समस्याएं बताते हुए उनके निस्तारण की अपील की। जन चौपाल में प्रधानमंत्री आवास का लाभ पा चुके ज्यादातर लोगों ने तीसरी क़िस्त नहीं मिलने से आवास निर्माण के अधूरे पड़े होने की शिकायत की। इसके बाद विधायक ने तुरंत पीओ डूडा से बात की और जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण का निर्देश दिया।कुछ लोगों ने शिकायत किया कि राशन कार्डों में यूनिट नहीं बढायी जा रही है जिसके निस्तारण के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। इसके अलावा तमाम लोगों ने अपने जर्जर घरों को दिखाते हुए पात्रता के बावजूद उन्हें सरकारी आवास का लाभ से वंचित रखने की बात कही जिस पर विधायक ने नवंबर में नए सर्वे शुरू होने पर लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने बस्ती में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और लोगों की मांग पर परिसर में पार्क निर्माण का भी आश्वासन दिया। इस दौरान भाजपा नेता प्रदीप जायसवाल, सुनील अग्रहरि, राम आसरे अंबेडकर, भाखड़ गौतम, विजय जायसवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।