जौनपुर के सैनिक बंधुओं के साथ प्रशासन ने की बैठक
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_819.html
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0 एवं रा0) राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु समिति की बैठक हुई जहां उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओ को गंभीरता से सुनते हुये संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता पर रखकर इसके निस्तारण हेतु निर्देशित किया। वहीं भूतपूर्व सैनिकों ने उनके समक्ष सर्वाधिक मामले जमीन, बैमाना तथा चकबंदी से संबंधित रखे। साथ ही जनपद में शहीद स्तंभ बनाने का प्रस्ताव भी भूतपूर्व सैनिकों ने रखा। इस अवसर पर समिति के सदस्यों सहित कई भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।