डीसी मनरेगा ने कठार गांव का किया निरीक्षण
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_815.html
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कठार में डीसी मनरेगा ने आकस्मिक निरीक्षण किया जहां पंचायत भवन, सड़कें, विद्यालय, समतलीकरण, आवास, शौचालय पानी की टंकी, खेल का मैदान, हाईमास्क लाइट मेड़बंदी आदि कार्यों की बारीकी से निरीक्षण किया। वहीं प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गुणवत्ता की तारीफ की। गाँव के विकास के लिये प्रस्ताव को मानते हुए सौगात के रूप में एक पुल निर्माण का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी मनरेगा धर्मेंद्र द्विवेदी, एपीओ रोहित मिश्रा, सचिव उमेंद्र यादव, जेई अखिलेश यादव, ग्राम प्रधान रिंकी अवनीश सिंह, इंद्रजीत मौर्य आदि मौजूद रहे।