हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिवस मना

 

जौनपुर। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा स.अ.व  व इमाम जाफर सादिक अ.स की विलादत 17 रबीउल अव्वल पर शेख़ नूरूल हसन मेमोरियल सोसायटी द्वारा मखदूम शाह अढ़न कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन हुआ जहां सोसायटी के प्रबंधक/सचिव शेख़ अली मंज़र डेज़ी ने देश एवं कौम की तरक्की वह खुशहाली के लिए दुआ की। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जनों से गले मिलकर बधाई देते हुये कहा कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा की विलादत शिया मुसलमानों के मतानुसार 17 रबीउल अव्वल है जबकि सुन्नी मुसलमानों के यहां 12 रबीउल अव्वल को विलादत (जन्मदिन) मनाया जाता है। इसी मतभेद को समाप्त करने के लिए हजरत इमाम खुमैनी ने 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल तक के हफ्ते को हफतय वहदत क़रार दिया है। दुनिया के करोड़ों मुसलमान हफतय वहदत में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा की सीरत का ज़िक्र करके सवाब हासिल करते हैं। इमाम जाफर सादिक की भी विलादत 17 रबीउल अव्वल है। गोष्ठी में समाजसेवी सैय्यद परवेज़ हसन, मोहम्मद नासिर रज़ा, एएम डेज़ी, अली औन, गाजी, जकरिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 5725135776209706499

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item