महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर सांस्कृतिक आयोजन हों: डीडीओ

जौनपुर। जिला विकास अधिकारी विजय यादव ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयन्ती पर सांस्कृतिक आयोजन करायें। उक्त अवसर पर महर्षि वाल्मीकि से सम्बन्धित स्थलों/मंदिरों आदि पर दीप प्रज्वलन/दीपदान के साथ अनवरत् 8, 12 अथवा 24 घंटे का वाल्मीकि रामायण का पाठ किये जाने के कार्यक्रम आयोजित किये जाने के भी निर्देश है। इस हेतु जनपद में विकास खण्ड स्तरीय समितियों का गठन करते हुए कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाना है। तद्क्रम में सभी को निर्देशित है कि अपने विकास खण्डों के अन्तर्गत आने वाले प्रमुख मन्दिरों एवं प्रमुख धार्मिक स्थलों पर ससमय साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, ध्वनि, प्रकाश एवं दरी बिछावन आदि की समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए आयोजन स्थल हेतु सक्षम स्तर से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करें तथा शासनादेशानुसार आवश्यक कार्यवाही कर आख्या/फोटोग्राफ आदि सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Related

जौनपुर 173350064333449182

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item