सौहार्द मिनी मैराथन में विशाल ने मारी बाजी
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_79.html
मछलीशहर, जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर स्थानीय क्षेत्र के बिंद्रा प्रसाद यादव मेमोरियल सौहार्द मिनी मैराथन का आयोजन हुआ जिसमें 70 से अधिक एथलीटों ने हिस्सा लिया। मिनी मैराथन का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर के चिकित्साधिकारी डॉ अमरेश चंद्र अग्रहरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मोकलपुर रानी पट्टी के विशाल यादव ने सभी को पछाड़ते हुए मिनी मैराथन में जीत दर्ज की। अयोध्या के कुलदीप यादव ने दूसरा एवं गाज़ीपुर के रोहित राजभर ने तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग की विजेता गाज़ीपुर की सरिता राजभर रहीं। 10 अन्य धावकों को भी सम्मानित किया गया था। बेलासिन में आयोजित समापन समारोह में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करने के बाद मछलीशहर थाने के उपनिरीक्षक ओम प्रकाश प्रजापति, ग्राम प्रधान सूर्यभान यादव जमालपुर, जिला पंचायत सदस्य भारत यादव, विवेक यादव, सिकंदर बहादुर मौर्य, कुंवर सिद्धार्थ, प्रकाश चंद्र, जिलाजीत यादव, संतोष यादव, राहुल ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, ट्रैक सूट एवं नगद ईनाम देकर सम्मानित किया। आयोजक अजित यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संतोष गौड़, शेष बहादुर मौर्य, सुनील पटेल, दीपक, पिंटू पाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।