श्री सर्वेश्वरी समूह ने देव स्थानों पर बांटा झाड़ू
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_788.html
जौनपुर। सामाजिक और आध्यात्मिक संस्था श्री सर्वेश्वरी समूह ने शारदीय नवरात्रि पर्व पर देव स्थानों पर झाड़ू का वितरण किया। रामरायपट्टी निकट वन विहार स्थित स्थानीय शाखा से श्री सर्वेश्वरी समूह के पदाधिकारियों ने चौरा माता मंदिर, लाइन बाजार, हाइडिल मंदिर, रोडवेज मंदिर, ओलन्दगंज, कोतवाली चौराहा, रासमंडल गुरुद्वारा, बड़े हनुमान जी, रामनगर भड़सड़ा, भूपत पट्टी, शिवापार, कुददूपुर, रामदयालगंज, मड़ियाहूं, भन्नौर , पाली, निगोह, कलीचाबाद, पालीटेक्निक चौराहा, नईगंज सिटी स्टेशन, भंडारी स्टेशन आदि स्थानों पर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा में झाड़ू का वितरण किया। स्थानीय शाखा के मंत्री डॉ. अरविंद सिंह ने बताया कि देवस्थानों पर झाड़ू वितरण श्री सर्वेश्वरी समूह के 19 सूत्रीय कार्यक्रमों में से एक है। अघोरेश्वर महाप्रभु भगवान अवधूत राम ने श्री सर्वेश्वरी समूह की स्थापना करते हुए 19 सूत्रीय कार्यक्रमों का निर्धारण किया था। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, डॉ. तेज प्रताप सिंह, विनोद सिंह, यशवीर सिंह, राणा प्रताप सिंह, रमेश सिंह आदि उपस्थित रहे।