नगर में निकलीं धार्मिक भावना से ओत—प्रोत डेढ़ दर्जन झांकियां

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पूर्वांचल का प्रसिद्ध एवं मुंगराबादशाहपुर का ऐतिहासिक भरत मिलाप पूरी शानो-शौकत एवं सज-धज के साथ सम्पन्न हुआ। ज्ञात हो कि पूर्वांचल का यह ऐतिहासिक भरत मिलाप दशहरा मेला अश्वनी मास की पूर्णिमा के दिन सब्जी मण्डी के श्रीराम लीला के दशहरा के दूसरे दिन भगवान श्री रामचन्द्र की लंका पर विजय के पश्चात अयोध्या वापस लौटने पर भैया भरत जी की मिलन के अवसर पर पूरे जोशो खरोश के साथ नगर एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से मिल—जुलकर मनाया जाता है।

नगर में मनाया जाने वाला भरत मिलाप सन् 1946-47 से प्रारम्भ होकर तमाम उतार-चढ़ाव के बाद भी परम्परागत रूप से निर्वहन मनाया जा रहा है। इस मेले को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सम्पूर्ण नगरवासी चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान चाहे वह नगर का हो या ग्रामीण सभी की भागीदारी बढ़-चढ़कर रहती है। मेले का शुभारम्भ रात्रि साढ़े 8 बजे सब्जी मण्डी स्थित श्रीराम लीला मैदान पर प्रभु श्रीराम के अयोध्या लौटने पर भैया भरत द्वारा भाव-विभोर होकर गले लगाने के पश्चात श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा भव्य आरती पूजन के साथ होता है।
इसके पश्चात नगर के नौ प्रमुख दलों द्वारा भव्य रुप से सजाए गए गगनचुम्बी स्वागत द्वारों श्रीराम दल, श्री हनुमान दल, श्री लवकुश दल, श्री भरत दल, श्री शंकर दल, श्रीराधा कृष्णा दल, श्री गणेश दल, श्री लक्ष्मण दल, महाकाल दल पर आरती होती है। आरती के पश्चात धार्मिक भावनाओं से ओत-प्रोत लगभग डेढ़ दर्जन चौकिया जिसमें रॉयल क्लब में भगवान श्री कृष्ण द्वारा कालिया वध, नवउत्साहित क्लब चौकी समित द्वारा राम रावण वध, टीन एजर्स क्लब द्वारा प्राण जाए पर राम न जाए कैकई द्वारा भरत को राज सिंघासन और राम को 14 वर्ष के लिए वनवास, दुर्गा क्लब पर राम आवै अवध की ओर, आजाद क्लब पर सर्जिकल स्ट्राइक युद्ध, नव ज्योति क्लब पर माँ काली का भव्य नृत्य, शिव स्नेह चौकी समिति द्वारा महाकाल आरती, कृष्ण क्लब चौकी समिति द्वारा महिमा खाटू श्याम की, फाइव स्टार क्लब चौकी समिति द्वारा कालनेमी की चतुराई हनुमत को नही भायी, जय माँ वैष्णो क्लब चौकी समिति द्वारा महाकाल की भस्म आरती एवं जय माँ मैहर क्लब चौकी समिति द्वारा सीता राम संवाद प्रस्तुत किया गया जिसे दर्शकों ने मन्त्रमुग्ध होकर देखा और सराहा।
इस दौरान इन चौकियों को प्रोत्साहित करने के लिए नगर में लगभग आधा दर्जन प्रोत्साहन समितियों ने अपने स्टाल लगाकर इन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मेले के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष एवं श्री दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष कपिल मुनि, महासमिति के महामन्त्री एवं पत्रकार दीपक शुक्ल, समाजसेवी एवं श्री रामलीला कमेटी गुड़ाई के अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता, सिटी पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक एवं पूर्व सभासद आलोक गुप्त आदि ने अपने समर्थकों के साथ नगर में सजाए गये आठों दलों के स्वागत द्वारों एवं प्रोत्साहन समितियों को आर्थिक सहयोग प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। भरत मिलाप के इस ऐतिहासिक मेले को शान्तिपूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन एवं पुलिस विभाग ने दिन-रात एक कर व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा।
उपजिलाधिकारी मछलीशहर राजेश चौरसिया ने प्रयास कर मेले के लिए दो दिनों तक विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था के साथ मछलीशहर रोड एवं प्रयागराज रोड पर बने गड्ढे को भरवाने की व्यवस्था करायी जिससे मेले को सम्पन्न कराने में बहुत सहयोग मिला। नगर पालिका अध्यक्ष कपिलमुनि व अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा समूचे मेला क्षेत्र की साफ सफाई के साथ पूरी रात पेयजल एवं स्ट्रीट लाइटों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की गई। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता एवं उप खण्ड अधिकारी आलोक उपाध्याय तथा अवर अभियन्ता की सतत प्रयास से हुई निर्बाध विद्युत आपूर्ति से भरत मिलाप के इस मेले को सम्पन्न कराने में बहुत सहयोग मिला। भरत मिलाप के इस मेले में समूचे मुंगरा क्षेत्र सहित जौनपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर तथा भदोही जनपद से लगभग ढाई लाख लोगों की भारी भीड़ एकत्र हुई।
मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस उपाधीक्षक अतर सिंह आधा दर्जन से अधिक प्रभारी निरीक्षक, एक दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों सहित थानाध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर त्रिवेणी सिंह, सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश सिंह, उपनिरीक्षक कमलेश वर्मा, उपनिरीक्षक राकेश राय, स्थानीय अभिसूचना इकाई के सन्दीप पाण्डेय, कमलेश कुमार सहित सिविल पुलिस एवं पीएसी के जवानों के छक्के छूट गये। मेले में शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था की देख—रेख के लिए स्वयं उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह अपने मातहतों के साथ पूरी रात स्थानीय थाने में बैठकर स्थिति पर नजर बनाये हुये थे।

Related

जौनपुर 4542746569370271717

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item