सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्मिता गौतम को पहला स्थान

जौनपुर। धनेश्वर यादव गर्ल्स पीजी कॉलेज मोकलपुर नेवादा में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में इंटरमीडिएट की छात्रा स्मिता गौतम ने पहला स्थान हासिल किया। रविवार को कॉलेज परिसर में आयोजित एक समारोह में प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले छात्र - छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में इलाके के अलग-अलग 25 इंटर कॉलेज से 356 छात्रों ने प्रतिभाग किया।  प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा स्मिता गौतम को स्मार्टफोन और दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले राज गौतम को साइकिल, मेडल और प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह अन्य प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल, पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के  महामंत्री रमेश यादव और जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अतुल प्रकाश यादव ने  मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अवधनाथ पाल ने कहा कि छात्रों को भविष्य संवारने के लिए उनमें प्रतिस्पर्धा का भाव होना जरूरी है।  विद्यालय की तरफ से ऐसी प्रतियोगिता के आयोजन  छात्र छात्राओं के हौसलों को पंख लगाने का काम करेगा। प्रतियोगिता में सफलता हासिल करने वाले छात्र गोविंद प्रजापति, पायल उपाध्याय, मोहम्मद अकरम, सुहानी मौर्या , सूर्यांश सिंह, राहुल प्रजापति, शुभम यादव, सुमन पाल, अंश मौर्य, चांदनी ठाकुर, निशांत पांडे, देवांश सिंह , आख्या यादव को भी मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर  कैप्टन जनार्दन सिंह, प्रबंधक सते बहादुर यादव, डॉ विकास यादव, डॉ. अनिल यादव, अनीश खान, आख्या यादव, विकास यादव, पूर्णिमा यादव, मोहम्मद मेराज खान, रीता यादव, जयप्रकाश मौजूद थे। अंत में आयोजक अमित यादव और विशिष्ट बीटीसी शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राम मूर्ति यादव ने लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related

डाक्टर 5955592447346456606

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item