रामलीला समिति के लोगों ने प्रदर्शन कर दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_777.html
खेतासराय(जौनपुर) क्षेत्र के जमदहा गांव में स्तिथ रामलीला मैदान में अतिक्रमण करने को लेकर समिति के लोगों ने मैदान में प्रदर्शन कर धरना दिया । चार घण्टे बाद पहुँचे राजस्व निरीक्षक और लेखपाल ने अतिक्रमण की जगह की मापी की । सुरक्षा के लिहाज़ से पुलिस के जवान मौजरहे ।
मंगलवार को समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के सहयोग से समिति के लोगों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया ।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राम लीला के भूभाग पर कुछ लोगों ने कब्जा जमा रखा है । श्री रामलीला समिति के लोगों ने उच्चाधिकारियों के यहाँ गुहार भी लगाई लेकिन किसी तरह की कार्रवाई न होने की वजह से समिति के लोग आक्रोशित थे।
मंगलवार की प्रातः दस बजे आंदोलित हो उठे । काफ़ी देर बाद पहुँचे राजस्वकर्मी ने अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर राम आशीष, दशरथ बिन्द, राम कुमार विश्वकर्मा, हरिहर बिन्द ,पांचु बिन्द, रामशरण बिन्द, इंद्रसेन गुप्ता, किशोरी गौतम ,रामबृक्ष समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।