श्री गोसाई रामलीला समिति के मनीष देव बनाये गये अध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_750.html
जौनपुर। श्री गोसाई रामलीला समिति उर्दू बाजार की बैठक श्री गोसाई राम मंदिर में संरक्षक जगदीश गाढा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के अन्तर्गत कमेटी का गठन हुआ जिसमें सर्वसमिति से अध्यक्ष पद पर मनीष देव मंगल सभासद एवं महामंत्री पद पर रत्नेश गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष पद पर विनय बरौतिया का चयन करते हुए सर्वसमिति से 2 वर्ष के लिए कार्यकाल निर्धारित किया गया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता ने नवचयनित अध्यक्ष एवं महामंत्री को माल्यार्पण करते हुये बधाई दिया। साथ ही कहा कि यह कमेटी सी गोसाई रामलीला मंदिर एवं प्रांगण की पूरी देखभाल करेगी। मंदिर से संबंधित समस्त आयोजनों को समय-समय पर संपन्न करती रहेगी। संरक्षक जगदीश गाढा एवं नंद गोपाल कसौधन ने शुभकामनाएं देते हुए नयी कमेटी के उज्जवल भविष्य की कामना किया। बैठक में धर्मपाल कनौजिया, संजय किड़िया, राजा सुचन्द्र को उपाध्यक्ष पद पर चयनित किया गया। प्रबंधकारिणी के गठन के लिए अध्यक्ष को अधिकार दिया गया। बैठक में संजय जायसवाल, अनिल सोनी, विवेक जायसवाल, रोहित सिंहा, दीपक जायसवाल, सूरज सेठ, यश गुप्ता, सूरज यादव, संजीव गुप्ता, चंदन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।