क्षेत्रीय समिति का पुनर्गठन व स्वजातीय बैठक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_748.html
तेजीबाज़ार (जौनपुर): जनपदीय श्री उमर वैश्य समिति जौनपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप उमर वैश्य के नेतृत्व में क्षेत्रीय समिति नौपेड़वा का पुनर्गठन व स्वजातीय बैठक कार्यक्रम का आयोजन संतोष कुमार उर्फ (पप्पू) मनोज कुमार उर्फ (गुड्डू) के कार्यालय पर किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रीय समितियों के सम्मानित पदाधिकारीगण व स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए, कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान गणेश जी के चित्र परब पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया, उसके तत्पश्चात सभी स्वजातीय बंधुओं ने एक साथ प्रार्थना किया। कार्यक्रम के आरंभ में नौपेड़वा के स्वजातीय बंधुओ ने जिला समिति टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिलामहामंत्री अशोक उमर वैश्य ने किया, नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप उमर वैश्य व सामूहिक विवाह के संयोजक संगमलाल उमर वैश्य, कोषाध्यक्ष घनश्याम ऊमर, संदीप गुप्ता (पत्रकार) जिलामीडिया प्रभारी, अशोक जी निगोह ने सभी को सबोधित किया, जिलामीडिया प्रभारी ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष जगदीश उमर वैश्य के कार्यकाल में हुए गठन से समाज को बहुत मजबूती मिली है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रदीप उमर वैश्य के कार्यकाल का यह पहला गठन है ऐसी सक्रियता से उमर वैश्य समाज और भी मजबूत होगा ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से ही समाज में नया सन्देश पहुंचेगा। कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वजातीय बंधुओं के द्वारा सर्वसम्मति से क्षेत्रीय समिति के पदाधिकारियों का चयन किया गया। नौपेड़वा क्षेत्रीय समिति के सम्मानित नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण- संरक्षक- राधेश्याम उमर वैश्य धनियामऊ, संरक्षक- डॉ0 मुकेश उमर वैश्य धनियामऊ, अध्यक्ष- योगेश चन्द्र उमर वैश्य उर्फ (गुड्डू) नौपेड़वा , महामंत्री- प्रदीप जी उमर वैश्य धनियामऊ, कोषाध्यक्ष- संतोष कुमार उर्फ (पप्पू) नौपेड़वा, उपाध्यक्ष- डॉ0 देवीप्रसाद हैदरपुर, संगठन मंत्री- शुभम उमर वैश्य हैदरपुर, मिडियाप्रभारी- अभिषेक ऊमर वैश्य निवासी नौपेड़वा... इसी क्रम में युवजन संघ-- के सम्मानित नवनिर्वाचित पदाधिकारीगणों की भी घोषणा की गयी- अध्यक्ष- गंगाराम धनियामऊ, उपाध्यक्ष- कुलदीप , महामंत्री- महेश उमर वैश्य, कोषाध्यक्ष- दीपक कुमार, संगठनमंत्री- अंकित कुमार, सूचनामंत्री- संदीप ऊमर को बनाया गया। जिलासमिति टीम द्वारा सभी पदाधिकारीगणों की घोषणा की गयी, वही जिलाध्यक्ष प्रदीप ने सभी पदाधिकारियों से अपने पद की गरिमा बनाये रखने की अपील किया । वही संगठन मंत्री/ सामूहिक विवाह के संयोजक सँगमलाल ने सभी पदाधिकारीगणो से कहा कि आपके द्वारा किया गया कार्य ही समाज को नई दिशा देगा। इस मौके पर खपरहां निवासी संजय ऊमर उर्फ पप्पू, सजन लाल उमर वैश्य, डॉ0 मानिकचंद्र ऊमर वैश्य, बालमुकुंद ऊमर वैश्य, मनोज कुमार उर्फ (गुड्डू), सहित स्वजातीय बन्धु उपस्थित रहे।