पूर्व कोटेदार पर खाद्यान्न गबन करने का मुकदमा दर्ज

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के भुवालापट्टी गांव निवासी पूर्व कोटेदार पर सप्लाई इंस्पेक्टर ने खाद्यान्न के गमन का मुकदमा दर्ज कराया गया। उसने 25 कुंतल खाद्यान्न का गमन किया है। सप्लाई इंस्पेक्टर रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त गांव के कोटेदार विजय बहादुर का कोटा कुछ माह पूर्व अनियमितता में निरस्त कर दिया गया था। उस समय उसके कोटे पर लगभग 20 कुंतल चावल तथा 5 कुंतल सरकारी गेंहू बचा हुआ था। यह प्रधानमंत्री निःशुल्क खाद्यान्न योजना का खाद्यान्न था। कोटेदार को कई बार ऊक्त खाद्यान्न को वापस विभाग को देने को कहा जा रहा था। उसके बावजूद उसने वह खाद्यान्न वापस नहीं किया। जब मौके पर जाकर देखा गया तो खाद्यान्न नहीं था। पूर्ति निरीक्षक रत्नेश श्रीवास्तव ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया। थाने पर तैनात निरीक्षक हरि नारायण पटेल ने बताया कि आरोपी के ऊपर 3/7 ईसी (आवश्यक वस्तु अधिनियम) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Related

जौनपुर 5160179529144173693

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item