केन्द्रीय सुरक्षा बल परीक्षा पास कर छात्रा ने किया नाम रोशन

पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में कला वर्ग की छात्रा ललिता प्रजापति ने प्रथम प्रयास में केन्द्रीय सुरक्षा बल परीक्षा पास कर अपने महाविद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पांडे ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि यह छात्रा कुटीर पीजी कॉलेज चक्के की छात्रा रही। छात्रा ने एनसीसी एवं बीए 2022 में उत्तीर्ण किया था और बिना कोचिंग किए यह पद प्राप्त की। इसका श्रेय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य मेजर डॉ. रमेश मणि त्रिपाठी तथा एनसीसी लेफ्टिनेंट डॉ. चित्रसेन गुप्ता, विद्या निवास मिश्र एवं शारीरिक शिक्षा विभाग डॉ. पूनम सिंह को जाता है। इन्होंने छात्रा को परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु सही मार्गदर्शन दिया। उक्त सूचना को सुनकर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. अजयेन्द्र कुमार दुबे ने ललिता को उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामना एवं साधुवाद दिया। इस मौके पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी बन्धु उपस्थित रहे।


Related

जौनपुर 6168777117132579593

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item