एक नवम्बर से शुरू होगी धान की खरीद

जौनपुर। जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा के निर्देश के अनुक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि 0एवं रा0)  राम अक्षयबर चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में धान खरीद कार्यशाला एवं ई-पीओपी मशीन का प्रशिक्षण कार्य संपन्न हुआ। 

 बैठक में डिप्टी आरएमओ द्वारा अवगत कराया गया कि धान खरीद की प्रक्रिया 1 नवंबर 2023 से प्रारंभ होगी जो 29 फरवरी 2024 तक चलेगी। न्यूनतम समर्थन मूल्य सामान्य धान का रू 2183 प्रति क्विंटल तथा ग्रेड ए की धान का रू 2203 प्रति क्विंटल निर्धारित है। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया के सभी केंद्र प्रभारी समय से क्रय केंद्र खोले एवं उपस्थित भी रहे। किसानों के साथ शिष्टतापूर्ण संवाद एवं व्यवहार करें।इसके साथ ही सुनिश्चित करें कि किसानों को क्रय केंद्र पर अनावश्यक परेशान ना होना पड़े। इसके साथ ही उन्होंने एफसीआई और एसडबल्यूसी को सीएमआर के भंडारण के लिए भी निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने डिप्टी आरएमओ, ए आर कोऑपरेटिव, जिला प्रबंधक पीसीएफ एवं जिला प्रबंधक पीसीयू को क्रय केंद्रों के सतत निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किए जाने के भी निर्देश दिए। कार्यशाला में धान क्रय हेतु ई-पीओपी मशीन का प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यशाला में डिप्टी आरएमओ एन0के0 पाठक, एआर कोऑपरेटिव अमित पांडे, डीएस पीसीएफ, डीएस पीसीयू , एवं मंडी सचिव के साथ ही समस्त क्रय केंद्र की प्रभारी उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 6169728973434651603

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item