सांसद मेनका गांधी ने मैनेजर आबिद खान को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_734.html
खेतासराय(जौनपुर)मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल ग्रुप कालेज के प्रबंधक को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पीलीभीत की सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने सम्मानित किया । उन्हें यह सम्मान पशुओं के प्रति प्रेम और दयालुता को लेकर दिया गया ।
राजधानी में सोमवार की देर शाम एक कार्यक्रम में एवार्ड फ़ॉर एक्सीलेंस चैरिटी इवेंट सोल फ़ॉर एनीमल्स एवार्ड उन्हें मिलते ही मो राशिद, इंतिख़ाब, राहुल, रोहित, निधि समेत अन्य लोगों ने प्रसन्नता जताई है ।