बीएसए ने बच्चों का पढ़ाया अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान
रसोईया मीनू के अनुसार तहरी और सोयाबीन युक्त सब्जी बना रही थी। महकमें के बड़े अफसर को देखते ही अचानक पूरे स्टाफ में हड़कंप मच गया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने कक्षा 7 की छात्रा आकांक्षा राजभर से भिन्न का सवाल हल करने को कहा। जिस पर छात्रा ने बड़े ही सलीके के साथ सवाल हल कर उसका जवाब दिया और सामान्य ज्ञान के बारे में पूछने पर उसे भी बताया।
छात्रा आकांक्षा की इस प्रतिभा पर बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल प्रसन्न हुए उन्होंने छात्रा को पुरस्कृत करते हुए उसका हौसला बढ़ाया।
विद्यालय में कार्यरत समस्त अध्यापक उपस्थित पाये गये। विद्यालय में नामांकित 242 छात्रों के सापेक्ष 162 छात्र उपस्थित मिले। बीते शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्राप्त कम्पोजिट धनराशि 50 हजार के सापेक्ष पी0पी0ए0 कुल धनराशि व्यय की गयी प्राप्त हुई। शिक्षकों द्वारा विज्ञान किट/गणित किट व खेलकूद की सामग्री विद्यालय में प्रयोग करते हुए मिली।
कक्षा में अध्ययनरत छात्रों से एल0सी0एम0 से सम्बंधित प्रश्न किये जाने पर कक्षा में उपस्थित 14 छात्रों में सिर्फ दो छात्रों द्वारा ही प्रश्न का सही उत्तर देने पर और सुधार करने का सत्य निर्देश दिया। मिड डे मील की गुणवत्ता पर प्रधानाध्यापक और रसोईया को शाबाशी दी।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अखिलेश यादव को विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई व छात्र अधिगम मे वृद्धि कराये जाने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये।
इस मौके पर सुभाष चंद्र यादव, डॉ चंद्रजीत मौर्य, देवेंद्र सिंह, राजीव पाठक, विनोद यादव, अजय यादव, स्वतंत्र यादव ,सीमा यादव, शैल यादव , अरविंद कुमार , सफाई कर्मी रविंद्र कुमार मौजूद रहे।