व्यापार मंडल की मांग : नवरात्रि में लाइट , पानी , साफ सफाई सब रहे चुस्त दुरुस्त
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_697.html
गौराबादशाहपुर(जौनपुर)
नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा, भरत मिलाप, दीपावली एवं छठ पूजा आदि प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर जौनपुर का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में अधिशासी अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह व नगर पंचायत अध्यक्ष पति दिनेश सोनकर से मिलकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से अधिशासी अधिकारी व नगर पंचायत अध्यक्ष से प्रमुख धार्मिक पर्वों को देखते हुए पूरे नगर पंचायत में नियमित साफ सफाई, चुना छिड़काव, स्ट्रीट लाइटों का मरम्मत, सीसी कैमरो का संचालन, दशहरा एवं भरत मिलाप मेले में पानी टैंकर व मोबाइल टॉयलेट आदि व्यवस्था की मांग की गई। संबंधित अधिकारी द्वारा सभी व्यवस्था समय से पूर्ण करने का प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में सर्वेश अग्रहरि, अजीत सोनकर, राहुल सिंह, आमोद गुप्ता, गुड्डू सोनकर, जितेंद्र जायसवाल, टीटू जायसवाल आदि प्रमुख व्यापारी शामिल रहे।