सच्ची मित्रता के गुण

दीपक जब रोशन होता है

तम दूर तभी हो जाता है,
पीतल का हो या सोने का
हर दीपक प्रकाश देता है ।

शुभ ज्योति से क्या रिश्ता है
सोने या पीतल के दीपक का,
जल जलकर जो देते प्रकाश
रिश्ता है चिकनाई बाती का।

क्या गरीब क्या वैभवशाली,
मित्रता होती है अनमोल वही,
वक्त ज़रूरत जो काम आये
होता है मित्र सदा बेमोल वही।

जैसा रिश्ता चिकनाई बाती का
मित्रों का रिश्ता बिलकुल वैसा,
जल जलकर मिल देते प्रकाश,
मित्र को ला दें तारे आकाश।

मित्र मित्र की ख़ातिर तन मन से
हर स्थिति में हर पल तैयार रहे,
आदित्य मित्रता की ख़ातिर जो
अपने प्राणों पन से तैयार रहे।

Related

जौनपुर 3487448354479027281

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item