गृह भ्रमण करके उपस्थिति सुधारे शिक्षक : बीएसए
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_688.html
मछलीशहर, जौनपुर: जनपद के दो विकास खंड आकांक्षी जनपद में है। जिसमे मछलीशहर को सभी मानकों में सुधार करके आकांक्षी विकास खंड से बाहर करे। शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन,निपुण लक्ष्य, दीक्षा एप का नियमित प्रयोग करते हुए बच्चो को निपुण बनाए। बच्चो के अधिगम स्तर में वृद्धि हेतु प्रिंटरिच सामग्री को कक्षा कक्ष में लगाए। उक्त बाते बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने बीआरसी पर आयोजित निबंध,पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता के बाद बच्चो और शिक्षको के बीच शनिवार को कहा।
इस दौरान जनपद के आकांक्षी जनपद प्रभारी सीएम फेलो नेहा गौतम ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चो में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है। नियमित आयोजन से अधिगम स्तर में सुधार होता है। कार्यक्रम में नेहा ने सकल्प सप्ताह के सात दिवस में शनिवार को पांचवे दिन के थीम पर आधारित इस कार्यक्रम की सराहना किया। इस दौरान बीएसए का स्वागत संघ की तरफ से रोहित यादव, लाल साहब यादव,आनद सिंह, वीरेंद्र यादव, लाल मोहम्मद मद्रिका मौर्य, रविंद्र सिंह द्वारा सम्मानित किया। स्वागत भाषण बीईओ बसंत शुक्ला तथा आभार डॉक्टर संतोष तिवारी ने किया। संचालन शिवाकांत तिवारी ने किया।
प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले बच्चे सम्मानित
आकांक्षी विकास खंड में संकल्प सप्ताह के अंतर्गत स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल एवम खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला द्वारा मेडल प्रमाण पत्र और उपहार सामग्री देकर सम्मानित किया गया। डिजिटल साक्षरता, दीक्षा एप,कंप्यूटर शिक्षा विषय पर निबंध प्रतियोगिता हुई जिसमें आदित्य कुमार श्रीनेतगंज प्रथम, सेजल दाउदपुर द्वितीय एवं तृतीय स्थल आदित्य कुमार रामपुर खुर्द ने प्राप्त किया। वही पेंटिंग प्रतियोगिता में नंदिनी प्रजापति, कंपोजिट स्कूल रामगढ़ मुस्कान,कंपोजिट दाउदपुर,माया पटेल कंपोजिट क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। वाद विवाद प्रतियोगिता में रुद्र तिवारी कंपोजिट विद्यालय रामपुर चौथार को प्रथम दीपांशी मौर्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय एवं गणेश कनौजिया कंपोजिट विद्यालय रामपुर खुर्द को तृतीय स्थान मिला। इसी के साथ अदिति मौर्य और रिया गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार दिया गया निर्णायक के रूप में एआरपी शिवाकांत तिवारी डॉ संतोष तिवारी अमला प्रसाद यादव रहे। वही में अरविंद कुमार मिश्रा राहुल यादव लाल साहब यादव वीरेंद्र कुमार यादव नित्यानंद तिवारी।
52 शिक्षको को दिया गया प्रशस्ति पत्र
मछलीशहर जौनपुर: बीआरसी कार्यक्रम में विकास खंड के उत्कृष्ट कार्य करने वाले बावन शिक्षको को सम्मानित किया गया। उक्त शिक्षको को बीएसए डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम मोमेंटो एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षको को ऊर्जावान रहकर कार्य करने के लिए उत्साहित किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल, संतोष तिवारी अमला प्रसाद, शिवाकांत तिवारी, लालसाहब यादव, वीरेंद्र यादव,राहुल यादव,अरविंद मिश्रा, लाला मोहम्मद सहित अन्य सक्रिय सहभाग किया।