अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, किशोर की हुई मौत व चालक घायल

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के शेख असरखपुर गांव की नहर पुलिया के पास रविवार को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर दस फिट नीचे खड्ड में पलट गया। उस पर सवार किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने जेसीबी बुलाकर नीचे दबे चालक व किशोर को बाहर निकाल अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सक ने किशोर को मृत घोषित कर घायल चालक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। सीएससी पहुंचे किशोर के स्वजनों के रोने बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।

जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के शेरपुर पथरा गांव निवासी ट्रैक्टर चालक रमाकांत बिंद उर्फ कल्लू थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे से ईंट लादकर खेतासराय थाना क्षेत्र के मानी गुरैनी बाजार में उतार वापस लौट रहा था। ट्रैक्टर पर उसका पड़ोसी 16 वर्षीय कुंदन पुत्र राजमनी बिंद भी सवार था। उक्त नहर पुलिया से आगे बढ़ते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के बायें तरफ 10 फिट नीचे धान के खेत में उतर कर पलट गया। इंजन का चारों पहिया हवा में उठ गया। मौके पर जुटे ग्रामीण काफी मशक्कत के बाद भी उसके नीचे दबे दोनों युवकों को निकाल नहीं सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी बुलाकर किसी प्रकार से दोनों को बाहर निकाल अस्पताल भेजवाया जहां चिकित्सक ने देखते ही कुंदन को मृत घोषित कर दिया। चालक की भी हालत गंभीर बनी हुई है।

Related

जौनपुर 1620716764817959730

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item