उपाध्यक्ष बनाए गए राजन तिवारी
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_663.html
जौनपुर । दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता राजन तिवारी को मायाञ्जलि संस्था द्वारा उपाध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया है । आपको बताते चलें कि राजन तिवारी समस्त दुर्गा पूजन समितियों की केंद्रीय कमेटी श्री दुर्गा पूजा महासमिति के विधिक सलाहकार नियुक्त है। श्री तिवारी दीवानी न्यायालय में अपने परिवार से चौथी पीढ़ी वकालत पेशे से जुड़े हैं। नव चयनित उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने मायाञ्जलि संस्था की प्रबंधकारिणी समिति को आश्वस्त किया कि पूजन से संबंधित किसी भी प्रकार का व्यवधान नहीं आने पाएगा। मायाञ्जलि संस्था की स्थापना सन् 1980 में की गई थी, इस प्राचीन मायाञ्जलि संस्था की पूरी प्रबंधकारिणी समस्याओं के निस्तारण के लिए सदैव तत्पर रहेगी और जल्द से जल्द शासन के दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया जाएगा। इस अवसर पर श्री तिवारी ने मायाञ्जलि संस्था के समस्त संरक्षक मंडल, विशेष सदस्य गण, प्रबंधकारिणी समिति के प्रति अपना आभार व्यक्त किया ।
Congratulations🎉🥳🎉
जवाब देंहटाएं