पुरानी पेंशन यात्रा में उमड़ा शिक्षकों का जनसैलाब
https://www.shirazehind.com/2023/10/blog-post_66.html
जौनपुर : पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में कश्मीर से कन्या कुमारी तक 'पुरानी पेंशन बहाली जन जागरण रथ यात्रा' सोमवार को जनपद मे पहुंची तो कारवां मे जुड़ने के लिए शिक्षकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
वाजिदपुर तिराहे के पास सिद्धार्थ उपवन होटल के लान में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा कि जो राजनैतिक दल अगले आम चुनाव मे उनकी मांगो का समर्थन करेगी हम उसे ही मत देंगे। पुरानी पेंशन हमारा हक है और इसे किसी भी हाल मे लेकर रहेंगे। हमारे बुढ़ापे का सहारा छीनने वालों को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।बराष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम अवतार पांडेय ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन को और मजबूत करेंगे। सेवानिवृत्ति के बाद शिक्षक कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित है क्योंकि उन्हें पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया है। कहा कि राजस्थान व छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन बहाल किया जा सकता है तो अन्य राज्यों मे क्योंकि नहीं लागू किया जा रहा।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील उपाध्याय का की पुरानी पेंशन बहाली का यह जन जागरण रथ यात्रा शिक्षकों में एक नई चेतना और उत्साह का संचार करेगा पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ इस संघर्ष में साथ है।
दिन में दस बजे यात्रा जब सुल्तानपुर जनपद के लिए रवाना हुई तो पुरानी पेंशन बहाल करो जैसे नारों के साथ सभा स्थल पर जुटे भारी संख्या में परिषद के शिक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के नेतृत्व मे अपनी मोटर साइकिलो के साथ यात्रा में जुड़ गए। शिक्षकों के जन सैलाब से शहर मे जाम कि स्थिति हो गई। पालिटेक्निक चौराहा से होते हुए रथयात्रा जुलूस जैसे ही नईगंज तिराहा पर पहुंचा तो यहाँ ब्लाक अध्यक्ष सिकरारा मृत्युंजय सिंह व ब्लाक अध्यक्ष मड़ियाहूं विशाल सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में शिक्षकों ने रथयात्रा का माल्यर्पण कर स्वागत किया, यहाँ से ये कारवां आगे बढ़ने पर लखऊंआ में जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव के नेतृत्व करंजाकला व बक्सा के शिक्षकों ने जोरदार ढंग से काफिला का स्वागत किया पूरा माहौल पुरानी पेंशन बहाली गगनचुंबी नारों के साथ गुंजायमान हो गया। यहाँ से रथयात्रा जब शंभूगंज, शिवगुलामगंज, बक्शा होते हुए जब बदलापुर चौराहे पर पहुंची तो वहां पहले से ही जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ो शिक्षकों ने यात्रा मे शामिल लोगो का जोरदार स्वागत किया। यहां से यात्रा लंबे काफिले में सुल्तानपुर सीमा पर पहुंची जहां से सुलतानपुर शिक्षक संघ रथयात्रा के साथ हो गयी।
यात्रा में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह, जिला मंत्री सतीश पाठक, जिला संयुक्त मंत्री शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी, संतोष सिंह बघेल, विशाल सिंह, अतुल सिंह, डॉ अनुज सिंह नूपुर स्थाना, अंजू सिंह, प्रियंका सिंह, विनोद भंडारी, सरोज सिंह, प्रदीप सूर्या, मुन्नालाल यादव, स्वतंत्र कुमार, रामकृपाल यादव, सुनील प्रजापति, राघवेंद्र सिंह, नवीन, अमित स्थाना, राजीव लोहिया, अजय पांडेय, राजीव उपाध्याय, शिवम, राकेश, विवेक, उमेंद्र सिंह, शशिबदन उपाध्याय, सहित भारी संख्या में शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।